राष्ट्रीय रोड सेफ्टी के तहत पठानकोट में गाड़ियों के प्रदूषण स्तर की हुई जांच

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 27 जनवरी : 32वें राष्ट्रीय रोड सेफ्टी के तहत शहर  के सैली रोड  स्थित विशेष अभियान में गाडियों का प्रदूषण स्तर चैकअप किया गया। इस अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी की अगुवाई में किया गया । मौके पर लगभग  50  गाडियों का चैकअप किया गया ।इस अभियान में डीएसपी परमवीर सैनी विशेष रूप से उपस्थित हुए । उन्होंने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाते हुए हमें यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए इससे कई दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है । उन्होनें कहा कि हमें समय – समय पर अपने वाहन द्वारा प्रदूषण फैलाने के स्तर जांच करवानी चाहिए इससे एक ओर  वाहन की लाइफ बढ़ती है और दूसरी तरफ  वातावरण में हानिकारक प्रदूषण समस्या से भी किसी हद तक बचा जा सकता है । इस मौके पर उनके साथ ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह, ट्रैफिक एजूकेशन सैल इंचार्ज प्रदीप कुमार, आदि शामिल हुए ।