रोजाना24,चम्बा(भरमौर) 20,जनवरी : हिमाचल प्रदेश पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि चुनाव का दूसरा दौर गत दिवस 19 जनवरी को पूरा हो गया । दूसरे चरण के साथ जनजातीय उपमंडल भरमौर की सभी 31 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई ।
गत दिवस यहां 31 में से शेष बची 15 पंचायतों के लिए मतदान हुआ । मतदान 72.11% रहा जिसमें कुल 18176 में से 13107 लोगों ने मतदान प्रक्रिया मे भाग लिया।
खंड विकास अधिकारी भरमौर अनिल कुमार ने मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की ।
ग्राम पंचायत हड़सर में रजनी देवी प्रधान व संजीव कुमार उपप्रधान निर्वाचित हुए । प्रंघाला में बबली देवी प्रधान व छोटा राम उपप्रधान निर्वाचित हुए । घरेड़ में अंजू देवी प्रधान व प्यार सिंह उप प्रधान बने ।भरमौर पंचायत में अनिल कुमार प्रधान व सुमित कुमार उपप्रधान बने । ग्राम पंचायत सचूईं में संजीव कुमार प्रधान मानक चंद उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत गरीमा में रजनी देवी प्रधान तेज सिंह उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत जगत में अमीचंद प्रधान व चूहड़ू राम उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत औरा में सोनू देवी प्रधान व हंस राज उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत गरोला में अजय कुमार प्रधान व शिव कुमार उपप्रधान बने । ग्राम पंचायत चन्हौता में रोहित कुमार प्रधान व तिलक राज उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत लामू में लाल चंद प्रधान व अनिल कुमार उपप्रधान बने । ग्राम पंचायत कुलेठ में राधा देवी प्रधान व शाम लाल उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत कुठेड़ में सिरमौरी राम प्रधान व जय राम उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत दियोल में अनिल दत्त प्रधान व संजय कुमार उप प्रधान बने । ग्राम पंचायत उल्लांसा में हरि सिंह प्रधान हेमराज उप प्रधान बने ।
पंचायती राज संस्था प्रतिनिधियों के चुनाव का दूसरा चरण सफलता पूर्ण पूरा हो गया है । अब अन्तिम चरण में 21 जनवरी को मतदान होगा।
पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों की मतगणना 22 जनवरी को होगी ।