रोजाना24,कांगड़ा,4 जनवरीः एनएसयूआई शाहपुर के द्वारा आज शाहपुर एसडीएम ड्रा० मुरारी लाल के माध्यम से मुख्यमंत्री हि प्र को समैस्टर,पंचायत सहायक आवेदन फीस सहित कई अन्य मुद्दों का ज्ञापन पत्र भेजा गया। इस मौके पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव रजत सिंह राणा व शाहपुर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आशीष ठाकुर भरमौरी व बादल कुमार ने कहा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा यूजी के छात्रों का पोर्टल खोला जाना बेहद आवश्यक है।वहीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा 2015 से पहले बैच के छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने का मौका तो दिया गया है लेकिन उसकी फीस प्रति सेमेस्टर 5000 रुपये रखी गई है जोकि बहुत अधिक है।विद्यार्थियों को इसके लिए कर्ज लेने की नौबत आ जाएगी। इसके अलावा हिमाचल सरकार द्वारा पंचायत सहायक की भर्ती हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा करवाई जा रही है जिसके फॉर्म की फीस भी 1200 रुपये रखी गई है जो आम छात्रों के लिए बहुत अधिक है। आज जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी माहामारी से लड़ रहा है, आम लोग रोजगार के लिए जूझ रहे हैं ताकि परिवार का भरण पोषण किया जा सके।बहुत से लोग अपने अपने स्तर पर गरीबों व असहाय लोगो की मदद कर रहे है वहीं दूसरी ओर हिमाचल सरकार प्रशासन के साथ मिलकर आपदा को अवसर में बदलने का काम कर रही है।जोकि असहनीय है एनएसयूआई के इन छात्र नेताओं ने मांग की है कि विश्वविद्यालय द्वारा पंचायत सहायक पेपर भरने की फीस 400 व 2015 बैच से पहले छात्रों कि फीस 1200 निर्धारित की जाए अन्यथा संगठन सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार व प्रशाशन के खिलाफ मोर्चा खोलेगा। इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश सचिव रजत राणा व एनएसयूआई पूर्व केम्पस अध्यक्ष शाहपुर आशीष ठाकुर भरमौरी व बादल कुमार ,अमित कुमार व अखिल मौजूद रहे।