पॉवर कट ! ऑड-ईवन दिनांक संख्या प्रणाली पर रहेगी बिजली बंद

रोजाना24,चम्बा 4 जनवरी 21ः चम्बा जिला के विकास खंड भरमौर व मैहला के लोगों को बीते तीन वर्षों से लगातार पावर कटों का सामना करना पड़ रहा है।विद्युत विभाग हर माह पॉवर कट की सूचि जारी कर लोगों को चिढ़ाने का कार्य कर रहा है। विद्युत विभाग ने करीयां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के रख रखाव व आवश्यक मुरम्मत के आशय से जनवरी माह में ऑड ईवन नम्बर की तर्ज पर विद्युत कटों की घोषणा कर दी है। विभाग ने ईवन नम्बर की दिनांक को पॉवर कट रखने का फैसला लिय़ा है जिसके अंतर्गत 04,06,08,10,12,14,16,18,20,22,24,26,28,31 जनवरी व 01 फरवरी 2021 को सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक करीयां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन पर पॉवर कट का फैसला लोगों को सुना दिया है।

इन पॉवर कटों से शुन्य डिग्री तापमान में रह रहे विकास खंड मैहला व भरमौर के हजारों उपभोक्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि इस लाईन का उन्नयन कार्य जल्द किया जाना आवश्यक है जिसके कारण यह पॉवर कट लिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल के विद्युत उपभोक्ताओं को पॉवर कट के कारण समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इस दौरान क्षेत्र को यहां के स्थानीय पॉवर प्रोजैक्ट से बिजली मुहैया करवाई जा रही है।