1 जनवरी से महंगे होने जा रहे है होम अप्लायंस

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 30 दिसम्बर : नए वर्ष की शुरुआत से आपको टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे होम एप्लायंसेज खरीदने के लिए पहले से अधिक दाम चुकाने होंगे । इसका मुख्य कारण, इन प्रोडक्ट्स को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढ़ौतरी होना बताया जा रहा है ।

इन प्रोडक्ट्स के निर्माण में कॉपर, एल्युमीनियम और स्टील का अधिक इस्तेमाल होता है और इन सभी के दामों में बढ़ोतरी के कारण ही होम एप्लायंसेज महंगे होने जा रहे हैं ।

पैनासॉनिक के सीईओ मनीष शर्मा ने कहा है कि उनकी कंपनी जनवरी  2021  से अपने होम एप्लायंसेज के दाम बढ़ाने जा रही है । शुरुआत में  6 -7% की बढ़ौतरी संभावित है, उसके बाद दामों को  10-11% तक बढ़ाया जा सकता है । सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नायर ने भी संकेत दिए है कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ौतरी के चलते प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए जा सकते हैं । इसी तरह एलजी भी अपने होम एप्लायंसेज  के दाम जनवरी  2021 से 7-8% तक बढ़ाने जा रही है। जानकार मानते है कि मंदी के दौर में इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि एक और  बाज़ार  अभी नकद की कमी से जूझ रहा है और दूसरी तरफ निर्यात की स्थिति भी बेहतर नहीं है।