रोजाना24,चम्बा : पंचायत चुनाव सिर पर हैं, चुनाव में भाग लेने के लिए लोग इस हद तक बेताब हैं कि रोस्टर घोषित होने तक का इंतजार नहीं हो पा रहा।भावी उम्मीद्वारों ने तय कर रखा है कि वे इस बार चुनाव मैदान में जरूर उतरेंगे।ऐसे में वे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज समय रहते तैयार कर लेना चाहते हैं।
चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में राजस्व विभाग व पंचायत सचिव की मुख्य भूमिका रहती है इसलिए पंचायत सचिवों व पटवारी के पास स्थाई निवासी,जाति,चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग दौड़े भागे फिर रहे हैं।
हालांकि आरक्षण रोस्टर जारी होने पर कौन सी सीट महिला,अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगी यह अभी किसी भी पता नहीं लेकिन चुनाव लड़ना है यह तय है। दस्तावेज बनवा रहे कुछ लोगों से इस बारे में बात चीत की गई तो उन्होंने कहा कि सीट अगर अनारक्षित हुई तो वे स्वयं चुनाव में उतरेंगे अगर महिला के लिए आरक्षित हुई तो वे परिवार की महिला सदस्य को चुनाव मैदान में उतर देंगे। इसलिए वे परिवार के अन्य सदस्यों के आवश्यक दस्तावेज भी बनवा रहे हैं।
इन भावी उम्मीद्वारों द्वारा एक साथ बनाए जा रहे दस्तावेजों के बावजूद लघुसचिवालय स्थित राजस्व विभाग कार्यालय में कोई भीड़ नजर नहीं आई।
नायब तहसीलदार रजत सेठी बताते हैं कि कोविड-19 वायरस प्रसार रोकने के उद्देश्य से सरकार ने ऑनलाईन दस्तावेज बनाने का निर्णय लिया है।इसलिए अधिकांश दस्तावेज ऑनलाईन तरीके से ही बनाए जा रहे हैं। लोग साईबर कैफे या लोक सेवा केंद्रों के माध्यम दस्तावेज बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जिसके लिए वे स्वयं व तहसीलदार भरमौर हर रोज पचास से साठ दस्तावेज प्रमाणित कर रहे हैं। उन्होंने कहा बीते कुछ दिनों से दस्तावेज बनवाने के लिए आवेदनों की संख्या में बहुत बढ़ौतरी हुई है।दस्तावेज बनवाने के लिए अगर ऑनलाईन व्यवस्था न होती तो कार्यालय में भीड़ बढ़ने से समस्या उत्पन हो सकती थी।