रोजाना24,चम्बा,7 दिसम्बरः संयुक्त निदेशक, सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा में झंडा दिवस मनाया गया जिसमें संयुक्त निदेशक श्री रामप्रसाद जी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त चंबा डीसी राणा, अतिरिक्त उपायुक्त श्री मुकेश रेप्सवाल तथा उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को झंडा लगाया गया |
संयुक्त निदेशक रामप्रसाद ने इस मौके पर कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें बहादुर सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने अनेक युद्धों में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए या अपंग हो गए। झंडा दिवस जवानों की पावन स्मृतियों को स्मरणीय एवं अमर बनाता है जिनके अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम तथा अमिट त्याग और बलिदान के प्रति हमारा राज्य एवं राष्ट्र कृतज्ञ है। इन शहीद सैनिकों के परिवारों की देखभाल व अपंग सैनिकों के पुनर्वास का दायित्व हम पर है इस दिन पर जो धनराशि एकत्रित की जाती है उसे शहीद सैनिकों के परिवारों व आश्रितों के कल्याण के लिए खर्च की जाती है |