रोजाना24,चम्बा 7 दिसम्बरः चंबा जिला मुख्यालय पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर सैनिक कल्याण विभाग ने उपायुक्त डीसी राणा, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के अलावा उपायुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी झंडा लगाया। उपायुक्त ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस बहादुर शहीद सैनिकों के अद्भुत शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस उनके पराक्रम की पावन स्मृतियों को संजोने का भी है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के माध्यम से एकत्रित धन राशि को शहीद सैनिकों के आश्रितों की देखभाल और उनके पुनर्वास पर किया जाता है। इस मौके पर संयुक्त निदेशक रामप्रसाद के अलावा सैनिक कल्याण विभाग कार्यालय के नीलम कुमारी, दिनेश किश्तवाड़िया, अनिल कुमार और दीपक कुमार भी मौजूद रहे।