पेंशनर्ज जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे: डीटीओ

रोजाना24,ऊना, 07 दिसंबर : बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा के माध्यम से पेंशनभोगी अब अपना जीवन प्रमाण पत्र घर से भी जमा करवा सकते हैं, अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए ट्रेजऱी नहीं जाना पड़ेगा। यह जानकारी जिला कोषाधिकारी विशाल रघुवंशाी ने देते हुए बताया कि इसके लिए पेंशनभोगी को जीवन प्रमाण बेवसाइट jeevanpraman.gov.in पर अपना जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करना होगा, जहां से संबंधित ट्रेज़री को सीधा भेजा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश से बाहर रहने वाले पेंशनभोगी जो राज्य से बाहर स्थित बैंकों के माध्यम से पेंशन लेते हैं, वे भी बेवसाइट के माध्यम से सीधे ट्रेज़री में अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकेंगे।