थायराॅयड,कैंसर,किडनी,हड्डी रोग टैस्ट के लिए भरमौर अस्पताल में स्थापित हुई मशीन

रोजाना24,चम्बाः नागरिक अस्पताल भरमौर में थॉयरायड टैस्ट की मशीन स्थापित । लोगों के स्वास्थ्य में अहम भूमिका  बीमारियों की जांच करने के लिए प्रयुक्त होने वाली मशीनों की की रहती है। अस्पताल में बीमारी जांच करने के लिए उपयुक्त मशीन न हो तो कुशल चिकित्सक भी लाचार दिखता है। शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य व बीमारियों की जांच के लिए कई प्रकार की मशीनें सरकारी व निजि अस्पतालों में उपलब्ध रहती हैं। लेकिन चम्बा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों से कई प्रकार के टैस्ट करवाने के लिए आज भी क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा या जिला से बाहर के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है।

जनजातीय क्षेत्र भरमौर भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अब तक जूझता नजर आया है। बहरहाल पिछले कुछ वर्षों से यहां अस्पताल में नई नई मशीनें व तकनीक का उपयोग शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिली है।इस अस्पताल में आज थायरॉयड जांच के लिए पूरी तरह स्वचालित केमल्यूमिनिसेंस इम्यूनोऐस्से एनालायजर मशीन स्थापित की गई है।

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मशीन के माध्यम से थायरॉयड,कैंसर,दिल की बीमारियों की जांच टैस्ट,हड्डियों की जांच,गुर्दे, व महिलाओं की समस्याओं से सम्बंधित दर्जनों प्रकार के टैस्ट किए जा सकेंगे।टैस्ट के 20 मिनट में ही रोगी को रिपोर्ट मिल जाएगी जिसके तुरंत बाद ईलाज शुरू किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि आज मशीन का परीक्षण पूरा हो गया है। विधायक जियालाल कपूर 7 दिसम्बर को मशीन का उद्घाटन करेंगे।उन्होंने कहा कि अब मरीजों को इन टैस्ट के लिए चम्बा नहीं जाना पड़ेगा।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सरकार ने बीते कुछ वर्षों में अस्पताल में काफी  सुधार कार्य किए गए हैं। अस्पताल के लिए दो नई अम्बुलैंस वाहन,पॉवर कट की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़ा जेनरेटर,रक्त जांच की मशीन,कोविड जांच के लिए दो मशीनेंं मुहैया करवाई गई हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यालय अस्पताल के लिए बड़ा भवन भी वर्ष 2021में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद यहा मरीजोंं को  दाखिल करने की क्षमता भी बढ़ाई जा सकेगी।