होम आइसोलेटिड मरीजों के लिए टेली मैडिसन सेवा आरंभ : डीसी

रोजाना24,ऊना 3 दिसंबर : सरकार द्वारा होम आइसोलेशन में रखे गये मरीजों की सुविधा के लिए टेली मैडिसन सेवा शुरू की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में होम आइसोलेटिड व्यक्ति किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कत होने पर आयुर्वेद डॉ. राज कुमार मोबाइल नम्बर 9418329445 तथा डॉ हेमंत मोबाइल 9816668316 से सीधे सम्पर्क कर परामर्श ले सकते हैं। इसके अलावा टॉल फ्री नम्बर 1077 पर , जोकि 24 घंटे खुला रहता है, सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों बारे आवश्यक मार्गदर्शन या परामर्श ले सकते हैं।उपायुक्त कहा कि कोरोना के मामलों में वृद्धि गलत धारणाओं प्रचार और सभी के द्वारा बरती जा रही लापरवाही है। उन्होंने कहा कि यह वायरस खांसी, जुकाम या बुखार रोग नहीं है, बल्कि हृदय, फेफड़ों, गुर्दों के अलावा शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों को नुकसान पहुंचाने वाला रोग है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइंज का पूरी तरह पालन करें। बाजारों, भीड़-भाड़ वाली जगहों, बस अड्डों या अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों पर सामाजिक दूरी को अवश्य बनाए रखें। भ्रांतियों से बचें तथा लक्षण दिखते ही टैस्ट करवाने के लिए आगे आएं।