वन्य प्राणियों बचाने के लिए ग्रामीणों को बनना होगा सुरक्षा कवच,शिकारियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए होगी व्यूह रचना – सन्नी वर्मा

रोजाना24,चम्बा,28 नवम्बर 2020ः पर्यावरण संतुलन के लिए वनों व वन्य प्राणियों के महत्व से सभी लोग भली भांति परिचित हैं। लेकिन इसके बावजूद वन्य प्राणियों के शिकार के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। वन्य प्राणियों की इनसानों से सुरक्षा के लिए वन विभाग कई प्रकार के नियम कानूनों की पालना भी करवाता है।

चम्बा जिला के वन मंडल भरमौर के अंतर्गत कुगति व तुंदाह जैसे बड़े वन्य प्राणी अभ्यारण्य हैं और इन महत्वपूर्ण अभ्यारण्यों के वन्य जीवों पर शिकारियों की बुरी दृष्टि जमी रहती है।वन्य प्राणियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन मंडल भरमौर ने 45 सदस्यों की 9 विशेष टीमें तैयार की हैं जोकि शिकारियों धर पकड़ के लिए चक्रव्यूह रचेंगे। विभाग की इस व्यूह रचना में स्थानीय लोगों के भी शामिल किया गया है।जिनकी पहचान पोशिदा रखी गई है।

वन मंडल में खंड स्तर पर यह टीमें गठित की गई हैं जिनकी अगुआई वन परिक्षेत्र स्तर का अधिकारी करेगा।वन खंड भरमौर व सांदी की टीम का नेतृत्व वन परिक्षेत्र अधिकारी वजीर सिंह करेंगे व उनका सहयोग 10 अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की टीम करेगी।वन खंड गरोला, रुणूहकोठी,चन्हौता व बन्नी की टीम का नेतृत्व डिप्टी रेंजर राकेश कुमार व वन खंड होली,लामू व बड़ा बंश्हो की टीम की अगुआई वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरमीत सिंह करेंगे।

वन मंडल अधिकारी भरमौर सन्नी वर्मा ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए टीमों को अपने क्षेत्र में चौकस रहने के निर्धेश दिए हैं।उन्होंने कहा कि सर्दियों भरमौर के ऊपरी क्षेत्रों मे बर्फवारी होने के कारण जंगली जानवर निचले क्षेत्रों मे भोजन और पानी की लिए रुख करते हैं और आसानी से शिकारियों की नज़र में आ जाते हैं। जंगली जानवरों को शिकार से बचाने के लिए और शिकारियों पर नकेल कसने के लिए वन मंडल भरमौर में ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। कुल 9 टीमें वन मंडल भरमौर में जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए नियमित तौर पर गश्त करेंगी और शिकारियों पर पैनी नजर रखेगी । शिकार करने वालों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ताकि भविष्य में वे वन्य प्राणियों को हानि पहुंचाने का दुस्साहस न कर सकें । टीमें प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट वन मंडल अधिकारी को  प्रेषित करेंगी। इन टीमों में वन रक्षकों के साथ साथ बीओ और वन परिक्षेत्र अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है ।उन्होंने कहा कि अब विभाग को बहुत से स्थानीय वन्य प्रेमियों का सहयोग भी मिल रहा है जोकि शिकारियों की गतिविधियों की सूचना विभाग को देंगे।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लूणा में स्थापित अस्थाई चेक पोस्ट पर तैनात स्टाफ़ आने जाने वाली हर एक गाड़ी को चेक करेंगे। डीएफओ भरमौर ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, महिला मंडल के सदस्यों ,युवक मंडल के सदस्यों और स्थानीय लोगों से अवैध शिकार को रोकने के लिए सहयोग मांगा है।उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों की जागरूकता व सहयोग के बिना इन जीवों की रक्षा करना कठिन है।उन्होंने सभी वन परिक्षेत्र  अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मुख्य, महत्वपूर्ण जगहों पर स्टाफ के मोबाइल नंबर प्रदर्शित करें ताकि जरूरत पड़ने पर स्थानीय लोग वन मंडल भरमौर के अधिकारियों और कर्मचारियों को संपर्क कर सकें l