ऊना (26 नवंबर)- नगर परिषद संतोषगढ़ में स्वच्छता पर आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिमला से आई स्वच्छता विशेषज्ञ ईला जोसेफ तथा आईईसी विशेषज्ञ तैयब अंसारी ने शिरकत की। संगोष्ठी में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों तथा सफाई साथियों को प्राथमिक स्तर पर कूड़े को अलग-अलग करने के बारे में विस्तार से बताया गया।ईला जोसेफ ने कहा कि समाज के सभी जागरूक लोगों को स्वच्छता ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी चाहिए, ताकि स्वच्छता अभियान के फायदे जन-जन तक पहुंच सकें तथा साफ-सफाई संबंधी समस्याओं का निपटारा हो सके। उन्होंने कहा कि बाईबैक पॉलिसी के तहत सभी लोग प्लास्टिक को जमा कर 75 रुपए प्रति किलो के भाव पर भेज सकते हैं। उन्होंने अपील की कि कूड़े को इधर-उधर न फेंके और इसे जलाएं न। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वच्छता सर्वे 2021 के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने को कहा। इस अवसर पर मनीष जस्सल व हरीश वर्मा तथा नगर परिषद संतोषगढ़ के पार्षद उपस्थित रहे।