पॉवर कटों का विरोध,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रोजाना24,चम्बा :  करियां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन पर घोषित कटों के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत।

भरमौर व मैहला उपमंडल के लिए बिजली बहाल करने वाली विद्युत लाईन की मुरम्मत के लिए विभाग पिछले दो वर्षों से पॉवर कट लिए जा रहा है जिस कारण क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं।पॉवर कटों से परेशान आज भरमौर के लोगों ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर पॉवर कटों को रोकने की मांग की है।

एडवोकेट करण शर्मा,पूर्व वूलफैड उपाध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर व सचिव व्यापार मंडल भरमौर रंजीत शर्मा अक्षय ठाकुर ने यह ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सर्दियों में पॉवर कटों को झेलना मुश्किल है।बच्चों व बुजुर्गों को बिना हीटर के समस्या हो रही है।

एडवोकेट करण शर्मा ने कहा कि विभाग व  सरकार क्षेत्र में निर्बाध विद्युत बहाली में बिलकुल असफल हो गए हैं।लोगों की मूल जरूरतों का दमन कर विभाग प्रतिकूल वक्त में कार्य करने का प्रयास कर रहा है।उन्होंने कहा कि विभाग। ेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेने यह पॉवर कट रद्द न किए तो वे इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।