रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला का भरमौर विस क्षेत्र के लोग पिछले वर्ष से लगाए जा रहे पॉवर कटों से बेहद परेशान हैं। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तापमान शुन्य डिग्री सैंटीग्रेड के आसपास चल रहा है और विद्युत विभाग ने 24 नवम्बर से पॉवर कट की नई सूचि जारी कर दी है।
मुख्य अभियंता हिप्र राज्य विद्युत बोर्ड लि.उत्तर ने इस सन्दर्भ में सूचना जारी करते हुए कहा कि चम्बा जिला की करियां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के आवश्यक रख रखाव के लिए 24 नवम्बर,27 नवम्बर,01 दिसम्बर,04,08,11,15,18,22,25 व 29 दिसम्बर 2020 को सुबह 09:00 से सायं 06:00 बजे तक पॉवर कट रहेगा।उन्होनें लोगों से सहयोग की मांग की है ।
गौरतलब है कि इस विद्युत लाईन के बंद होने से भरमौर विस के दो विकास खंडों भरमौर व मैहला के विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पिछले कुछ वर्षों से निर्बाध बहाली की आशा में पॉवर कट झेल रहे क्षेत्र के लोग अब काफी परेशान हो चुके हैं।गर्मियों के दौरान पॉवर कट पर लोग यह मन कर शांत रहे कि शायद सर्दियों से पूर्व विभाग पूरी लाईन की मुरम्मत कर लेगा व बार बार बिजली गुल होने की समस्या से स्थाई मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन विभाग दो वर्षों में भी इस लाईन का कार्य पूरा नहीं कर पाया है।
माना जा रहा है कि विभाग लोगों की समस्या को नजरंदाज कर अपना कार्य निपटाने पर तुला हुआ है।लोगों ने सरकार से मांग की है कि वह विद्युत विभाग की निरंकुशता पर लगाम लगाकर आम जन को राहत पहुंचाए।