रोजाना24,चम्बा : ग्राम पंचायत दुर्गेठी के युवक मंडल ने सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर से मांग की है कि पंचायत के वार्ड संख्या 4 के मतदान केंद्र मिंदरा को राजकीय प्राथमिक पाठशाला हाट के लिए स्थानांतरित किया जाए।
युवक मंडल प्रधान मनु शर्मा, सचिव कमलेश कुमार,वार्ड सदस्य हाट नरेश कुमार,युवक मंडल सदस्य प्यारू राम,रजत कुमार,शशीपाल,बिन्दू,राजेश,करण,सुमित,संजू,रविन्दर,सुभाष,अनिल कुमार,जीवन,कुलविन्दर ने सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि वार्ड संख्या चार हाट के लोगों को मतदान करने के लिए तीन किमी पैदल मार्ग से पोलिंग बूथ मिंदरा जाना पड़ता है मतदाताओं के नजरिए से जोकि बिलकुल तर्कसंगत नहीं है।उन्होंने कहा कि उक्त मतदान केंद्र को वार्ड चार से जोड़ने वाला रास्ता भी जोखिम भरा है। चूंकि इस वर्ष पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव दिसम्बर व उसके बाद होने की सम्भावना है तो बर्फीले रास्ते पर मतदान के लिए जाना बेहद मुश्किल हो सकता है।और यही कारण है कि पंचायत के इस वार्ड से कम मतदान होता है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इन निकाय चुनावों के दौरान ही वार्ड नम्बर चार का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला हाट में बनाया जाए।