रोजाना24,ऊना : जि़ला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा बैठक आज बचत भवन ऊना में डीसी राघव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दूसरी तिमाही में बैंकों द्वारा लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जि़ला के बैंकों ने सितंबर 2020 तक 636.59 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किये। बैंकों की जमा राशि 10091.10 करोड़ हो गयी है। इस में 10.70 प्रतिशत बार्षिक दर से वृद्धि हुई है जबकि ऋण 6.07 प्रतिशत की दर से बढ़ कर 3058.02 करोड़ हो गया है। उन्होंने बताया कि जि़ला में बैंकों ने अब तक 55872 कृषि कार्ड किसानों को बांटे है जिसमें दूसरी तिमाही में 841 कृषि कार्ड वितरित किए गए है। बैंकों का कृषि ऋण 557.86 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 18.24 प्रतिशत है। उपायुक्त ने बैंको से अनुरोध किया कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने हेतु हर तरह कि सहायता की जाये। उन्होंने बैंको को किसानो की आय बढ़ाने हेतु आवश्यक ऋण वितरित करने के निर्देश दिए।डीसी ने सभी बैंको को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लंबित मामलों को 30 नवंबर तक निपटाने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक गरीब और जरूरतमन्द लोगों को ऋण देने को प्राथमिकता दें। सभी बैंक हर माह दो वितीय साक्षरता कैंप लगाए जिससे की लोगो को धोखाधड़ी से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त जि़ला स्तरीय आरसेटी कमेटी की बैठक में उन्होंने बताया कि आरसेटी इंस्टीट्यूट द्वारा दूसरी तिमाही में 68 बेरोजगार युवाओं को विभिन व्यवसाओं का प्रशिक्षण दिया गया।बैठक में एडीसी ऊना डॉ अमित कुमार, महापं्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ऊना अंशुल धीमान, जिला विकास अधिकारी भारतीय रिजर्व बैंक भरत राज आनंद, मुख्य प्रबंधक मंडल कार्यालय हमीरपुर मोहिंदर पाल, मुख्य अग्रणी प्रबंधक जयपाल भनोट, जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार, जिला विकास कार्यक्रम अधिकारी संजीव ठाकुर तथा विभिन्न बैंकों के जि़ला समन्वयकों तथा समिति के सरकारी/गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।