केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर

रोजाना24,ऊना : केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को जिला ऊना के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अनुराग ठाकुर प्रातः 11 बजे बचत भवन ऊना में दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री दोपहर 2.20 बजे गगरेट में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।