जी भरकर बिजली बनाएं,ले जाएं लेकिन यहां न गिराएं, घर जंगलों को राख न बनाएं

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत खणी के अर्की गांव के पास लगी आग,विद्युत विभाग पर आरोप

जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत खणी के अर्की गांव के पास स्थित वान वृक्षों व सूखी घास वाले भाग में आज सुबह अचानक आग लग गई । आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गांव को घेरना शुरू कर दिया। गांव के लोगों ने बड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू किया अन्यथा आग गांव को भी चपेट में ले सकती थी।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां से गुजरती 33 केवी विद्युत लाईन में अक्सर स्पार्किंग होती रहती है।आज सुबह भी इनकी तारों में हुई स्पार्किंग के कारण गांव के पास स्थित जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें लगता है कि 33 केवी लाईन में तारें कम क्षमता की हैं या बिजली क्षमता से अधिक गुजर रही है। जिस कारण अक्सर बिजली स्पार्क होकर गिरती रहती है जिससे लोगों व मवेशियों का जीवन खतरे में बना हुआ है। लोगों ने सरकार से अपील की है कि भरमौर क्षेत्र से बिजली को सुरक्षित तरीके से ले जाया जाए ताकि यहां के लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

ग्राम पंचायत खणी के उपप्रधान रिंकेश ठाकुर ने कहा कि पंचायत भूमि पर बन रहे विद्युत टावरों के निर्माण कार्य लोगों की फसलों व फलदार पेडों को तो नुक्सान हुआ ही है वहीं 33 केवी विद्युत लाईन में अक्सर स्पार्किंग के कारण लोगों का जीवन जोखिम में है।उन्होंने कहा कि आज सुबह स्पार्किंग के कारण लगी आग के संदर्भ में विभागीय अधिशाषी अभियंता  से शिकायत की गई है।

उधर इस संदर्भ में विद्युत उपमंडल भरमौर सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि  विद्युत लाईन से किसी ने छेड़छाड़ की है। जिसके साक्ष्य विभाग के पास हैं। उन्होंने कहा कि माल की जांच के लिए कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा गया है ।

गौरतलब है कि भरमौर उपमंडल में दो दर्जन से अधिक विद्युत परियोजनाएं स्वीकृत हैं । सैकड़ों मैगावाट विद्युत उत्पादित करने वाले इस क्षेत्र में बिजली की कभी हाई तो कभी लो वोल्टेज समस्या,पॉवर कट तो स्पार्किंग से आगजनी की घटनाएं आम हैं । लोग बिजली की समस्या का स्थाई समाधान चाहते हैं लेकिन न तो विभाग व न ही सरकार इस पर गम्भीर दिख रही है।

http://विद्युत%20विभाग%20के%20अनुसार%20लोग%20बिजली%20की%20तारों%20सेकर%20रहे%20छेड़छाड़