मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हरोली को देंगे 72 करोड़ की सौगातः प्रो. राम कुमार

रोजाना24,ऊनाः मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मंगलवार को 72 करोड़ से अधिक की सौगात हरोली विधानसभा क्षेत्र को देंगे। इस बारे में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का हेलीकॉप्टर प्रातः 11 बजे दुलहैड़ में उतरेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दुलैहड़ में 3.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सीएचसी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही 4.68 करोड़ रुपए की लागत से गोंदपुर में 33 केवी सब स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र में 1 करोड़ 25 लाख रुपए से बनी पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे।प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर लगभग 4 करोड़ की लागत से जल जीवन मिशन के अतंर्गत हरोली विधानसभा क्षेत्र में छूटे हुए घरों को पानी उपलब्ध करवाने की योजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 503ए के सुधारीकरण कार्य का नींव पत्थर रखेंगे। इसके अलावा वह 9 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत से पुराने सलोह से भदौड़ी सड़क की अपग्रेडशन कार्य का भूमि पूजन, 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आईटीआई पंडोगा के नए भवन का शिलान्यास, 2 करोड़ 60 लाख रुपए से बनने वाले पंजावर बाथड़ी सड़क से माता का मंदिर लोअर बढ़ेड़ा लिंक रोड़ निर्माण का भूमि पूजन, 7 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से पंजावर बाथड़ी से ललड़ी नंगल कलां जाटपुर सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास तथा लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से टाहलीवाल में नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। प्रो. राम कुमार ने कहा कि 10 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर टाहलीवाल-बाथड़ी रोड़ पर गोगा मैड़ी मंदिर के समीप एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बाद सीएम पोलियां में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क परियोजना के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करेंगे। शाम 3.45 बजे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर शिमला के लिए रवाना होंगे।