जिला परिषद के नियमित कर्मचारियों की एनपीएस कटौती सुनिश्चित करेंः डीसी

रोजाना24,ऊना : उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जिला परिषद के नियमित कर्मचारियों की एनपीएस कटौती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में आज डीसी ने उपस्थित सभी बीडीओ से कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी खंड विकास अधिकारी इसकी रिपोर्ट भेजें, क्योंकि कर्मचारियों को उनका वित्तीय लाभ मिलना ही चाहिए।बैठक में राघव शर्मा ने कहा कि 14वें वित्तायोग के तहत जिला ऊना की पंचायतों ने 73 प्रतिशत धनराशि खर्च की है। उन्होंने बाकी की धनराशि को भी खर्च करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से 25 गौ सदन बनाए गए हैं, जिनमें से 14 कार्य कर रहे हैं तथा एक निर्माणाधीन हैं। जबकि 10 अभी भी कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने तैयार हो चुके गौ सदनों को चलाने के लिए पंचायतों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। राघव शर्मा ने कहा कि गौशाला संचालकों को गौवंश की देखभाल के प्रति प्रदेश सरकार प्रोत्साहित कर रही है तथा प्रति माह 500 रुपए प्रति गाय की आर्थिक मदद भी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस योजना का शुभारंभ 3 अगस्त को कर दिया है, इसलिए योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए गौ सदन संचालक जल्द से जल्द सभी औपचारिकताओं को पूरा करें तथा सोसाइटी बनाकर उसमें दो सरकारी सदस्यों को अनिवार्य रूप से शामिल करें। बैठक में जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, बीडीओ अभिषेक मित्तल, यशपाल सिंह, सुदर्शन, अतुल पुंडीर तथा रमनवीर चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।पंचायत चुनावों पर भी दिए दिशा-निर्देशबैठक में जिला दंडाधिकारी राघव शर्मा ने सभी बीडीओ के साथ आने वाले पंचायत चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को संबंधित एसडीएम के साथ मिलकर पंचायत चुनावों की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसीमन के बाद नई पंचायतों में भी चुनाव कराने की सभी औपचारिकताओं तथा चुनाव संबंधी मुद्दे जल्द से निपटाने को कहा ताकि शांतिपूर्वक चुनाव करवाए जा सकें।