2 से 4 नवंबर तक होगा वर्चुअल राष्ट्रीय गंगा उत्सव का आयोजनः डीसी

रोजाना24,ऊना : केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा 2 नवंबर से 4 नवंबर तक राष्ट्रीय गंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित होगा तथा इसमें पवित्र नदी गंगा पर आधारित फिल्म फैस्टिवल, कहानी जंक्शन, गंगा डायलॉग, मिनी गंगा क्विज सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि केंद्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा गंगा उत्सव के मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग विशेषकर युवा और बच्चे गंगा नदी को स्वच्छ बनाये रखने और पारिस्थितिकी एवं वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस मुहिम से जुडें।उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन उत्सव में भाग लेने के लिए ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के अलावा www.nmcg.nic.in के जरिए जुड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस काल में संक्रमण से बचने के लिए सभी निर्धारित मापदंडों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि गंगा उत्सव में भाग लेने के लिए बेबसाईट पर संपर्क करके पंजीकरण किया जा सकता है।