भरमौर में कोरोना संक्रमण, गत दिवस तीन और मिले संक्रमित

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.ताजा मामले में एक महिला नया बस अड्डा पट्टी गांव,एक ग्राम पंचायत घरेड़  के खौलेड़ गांव व एक मामला ग्राम पंचायत गरीमा के रैहला गांव से सामने आया है.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार से अब तक के मामलों में पट्टी में 3,गोरपटा गांव में 1,भरमौर गांव में 16,खौलेड़ में 1 व रैहला गांव में 1 कोरोना संक्रमण के  मिले है.

इन संक्रमितों में से ज्यादातर मामले संक्रमित के प्राथमिक सम्पर्क के आने के मिले हैं जबकि शेष कहां व किससे संक्रमित हुए इसका पता नहीं चल पा रहा.स्वास्थ्य विभाग सभी के प्राथमिक सम्पर्क ढूंढने में जुटा है.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने लोगों को कोविड-19 महामारी बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों की पालना की अपील करते हुए कहा कि बाजार से सामान खरीदने के लिए अपने साथ अन्य को न ले जाएं. इससे दुकानों में भीड़ बढ़ जाती है और कोरोना संक्रमण का खतरा भी.उन्होंने कहा कि मास्क पहनना सुनिश्चित बनाएं.दुकान में प्रवेश से पूर्व वे दुकानदार से हाथों को सैनिटाईज करवा लें.

स्थानीय लोगों क माने तो इस क्षेत्र में वायरस पहुंचना मुश्किल था लेकिन सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखते हुए बिना किसी कोविड जांच के अन्य राज्य के लोगों को यहां प्रवेश करने दिया.