एचआरटीसी बस की टक्कर से उड़ी तीन कारें.


रोजाना24,चम्बा :  चम्बा से भरमौर जा रही एचआरटीसी बस ने विश्राम गृह भरमौर के पास सड़क के किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.

घटना आज शाम करीब सात बजे की है.जब इंदौरा से भरमौर रूट पर जा रही हिप्र पथ परिवहन निगम की बस नम्बर एचपी-73-8783 ने भरमौर मुख्यालय में एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे दिया.बस ने तीन कारों को टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि बस के चालक ने शराब रखी थी व वह पुराना बस अड्डा से नया बस अड्डा की ओर जाते हुए तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था.इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर आवास के पास सड़क किनारे खड़ी कारों को बस ने टक्कर मार दी.टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार नम्बर एचपी 46-9000 सड़क नीचे जा गिरी जबकि कार संख्या एचपी 46-1827 एक अन्य कार नम्बर एचपी 46-2399 के ऊपर जा गिरी.

गनीमत यह रही कि दुर्घटना के दौरान वाहन में व आस पास कोई मौजूद नहीं था.अन्यथा जान माल का बड़ा नुक्सान हो सकता था.चूंकि दुर्घटना रिहायशी भाग में हुई जिस कारण लोग तुरंत राहत व बचाव कार्य के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए.चालक तो दुर्घटना स्थल से खिसक गया लेकिन परिचालक ने चालक का बचाव करते हुए कहा कि सामने से दो बाईक सवार तेज गति से आ रहे थे जिन्हें बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना घटी है.उन्होंने कहा लोगों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि चालक ने शराब नहीं पी हुई थी.

पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नतिन चौहान ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश करने में जुटी है.उन्होंने कहा कि बस चालक व परिचालक से पूछताछ की जा रही है.सभी साक्ष्यों के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.