रोजाना24,चम्बा : गत दिवस कोविड-19 के 13 नये मामले सामने आने के बाद उपमंडलाधिकारी भरमौर ने भरमौर बाजार को बंद करवा दिया है.पुलिस ने आज सुबह दुकानें खोलने के लिए पहुंचे दुकानदारों को वापिस भेज दिया.
प्रशासन के इस निर्णय पर कई दुकानदारों ने आपत्ति जाहिर की है,उनका मानना है कि प्रशासन ने इस बारे में उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी है जिस कारण उन्हें मीलों दूर से भरमौर पहुंचना पड़ा.
उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि कोविड 19 के अप्रत्याशित रूप से अधिक मामले सामने आने के बाद सावधानी के तौर पर बाजार को रविवार सुबह से आगामी अड़तलीस घंटे के लिए बंद किया जा रहा है.अगर कोविड मामलों में और बढ़ौतरी हुई तो इस बंद को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में प्रशासन थोड़ी देर में सूचना जारी करेगा.