रोजाना24,ऊना ः सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में डॉ. अमित ने कहा कि सशक्त महिला योजना के अंतर्गत जिला में कुल 243 सशक्त महिला केंद्रों की स्थापना की गई है, जिनमें संबंधित पर्यवेक्षक सशक्त स्त्री अधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत 11 से 18 वर्ष की किशोरियों तथा 19 से 45 वर्ष की महिलाओं को लाभान्वित करने का प्रावधान है। इस योजना को प्रदेश भर में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, को-ऑपरेटिव बैंक, कौशल विकास निगम तथा अन्य सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर लागू किया जा रहा है।जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे अवगत करवाया जा रहा है तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंकों से जोड़कर तथा उन्हें कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए पर्यटन विभाग, मंदिर ट्रस्ट, उद्योग विभाग व अन्य अभिकरणों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त व स्वावलंबी बनाया जा रहा है।