रोजाना24,चम्बा : तीन कार्य दिवस बंद रहने के बाद सोमवार से फिर खुल जाएगा जलशक्ति विभाग का उपमंडलीय कार्यालय.
गत 7 अक्तूबर 2020 को जलशक्ति विभाग कार्यालय भरमौर में तैनात एक महिला कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके प्राथमिक सम्पर्क में होने के कारण एहतियात के तौर पर सभी कर्मचारियों के कोविड जांच के लिए सैम्पल एकत्रित किए गए व कर्मचारियों को रिपोर्ट नेगेटिव आने तक कार्यालय न आने के निर्देश दिए गए थे.
आरटीपीसीआर चम्बा में जल शक्ति विभाग के उपमंडलीय कार्यालय भरमौर के 12 कर्मचारियों के कोविड जांच सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं.जिस कारण विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
विभागीय सहायक अभियंता शरती राम शर्मा ने कहा कि सोमवार 12 अक्तूबर से जलशक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय आम लोगों के लिए खुल जाएगा.उन्होंने कहा कि पूरे कार्यालय को सैनिटाईज कर लिया गया है.
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कार्यालय में बिना मास्क पहने न जाएं.उन्होंने लोगों से कोविड महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों की
गम्भीरता से पालना करेंं.