रोजाना24,ऊना ः हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत पालकवाह में 127 आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए। इस अवसर पर प्रो. राम कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के कार्य को गतिपूर्वक तथा सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार द्वारा उन्हें स्मार्टफोन प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ऑनलाईन माध्यम से सूचनाओं के आदान-प्रदान और प्रशिक्षण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर आशा कार्यकताओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड में डयूटी देने के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह दो हजार रूपये प्रदान करने और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा विडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने से उनका मनोबल बढ़ा है।कार्यक्रम में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ निखिल ने बताया कि स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं जैसे सहारा योजना, हिमकेयर योजना इत्यादि बारे लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। इस दौरान नयासा कंपनी की ओर से सभी आशा कार्यकर्ताओं को लंच बॉक्स भी वितरित किए गए।इस अवसर पर बीएमओ हरोली डॉ. संजय मनकोटिया, डॉ. संजीव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मेहर सिंह, रेणु मनकोटिया, शादी लाल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता रमेश्वर, विक्रांत, लखविन्द्र, कुलविन्द्र कौर, कुलजीत कौर सहित अन्य उपस्थित रहे।