रोजाना24,ऊना ः पंचायती राज संस्थाओं के आगामी चुनावों के दृष्टिगत जिला के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (संबंधित एसडीएम) द्वारा 3 अक्तूबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर दिए गए हैं। मतदाता सूचियां संबंधित पंचायती राज संस्थाओं (नगर परिषदों/पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों), जिनका पुनर्गठन अथवा विभाजन नहीं हुआ है, के कार्यालयों में आम नागरिकों के निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि यदि मतदाता सूचियों में नाम शामिल किए जाने या किसी प्रविष्टि से संबंधित कोई दावा या आक्षेप हो तो उसे 5 से 14 अक्तूबर तक दाखिल किया जा सकता है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों से संबंधित दावे या आक्षेप निर्धारित प्रपत्र पर पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने बताया कि दावे या आक्षेप व्यक्तिगत रूप से या अभिकर्ता के माध्यम से अथवा पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं। दावे या आक्षेप दाखिल करने के एक सप्ताह के भीतर पुनरीक्षण अधिकारी द्वारा उन पर निर्णय लिया जाएगा। पुनरीक्षण अधिकारी के निर्णय पर एक सप्ताह के भीतर अपीलीय अधिकारी यानि संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास अपील की जा सकती है। अपीलीय अधिकारी द्वारा अगले पांच दिनों में अपील पर निर्णय लिया जाएगा। तत्पश्चात 5 नवंबर को या इससे पूर्व मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।