'मिशन फतेह' से जारी है कोरोना से लड़ाई – डॉ जुगल किशोर

रोजना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : मिशन फतेह की कामयाबी हेतु सेहत विभाग लगातार कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटा है ।

 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर जुगल किशोर ने बताया कि मिशन फतेह के अंतर्गत लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जिले में अलग – अलग टीमें गठित की हैं। टीम सदस्य लोगों को कोरोना वायरस संबंधी हर मुमकिन जानकारी दे रहे हैं।

उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण संबंधी जारी की जाने वाली हिदायतों की पालना करें ।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें अपने आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा,शारीरिक दूरी कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी चाहिए,हाथों को समय-समय पर साबुन से अच्छे से धोना चाहिए, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने से परहेज करना चाहिए और घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाना चाहिए इसके अलावा कोरोना का कोई भी लक्षण होने पर घबराए नहीं अपितु तुरंत टैस्ट करवाए ।