रोजाना24,चम्बा : चम्बा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर खड़ामुख नामक स्थान पर एक पिकअप वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया.दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना आज दोपहर बाद की है जब भरमौर में सामान छोड़ने के बाद यह वाहन खड़ामुख में होली की ओर मुड़ रहा था इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.फलस्वरूप गाड़ी सड़क से नीेचे लुढ़क गई गनीमत यह रही कि वाहन सडक से कुछ नीचे ही अटक गई अन्यथा यह एनएचपीसी के डैम में समा जाती.दुर्घटना के दौरान वाहन में दो लोग सवार थे.जिन्हें स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना स्थल पर सड़क की चौड़ाई कम है.भरमौर से होली की ओर वाहन मोड़ना काफी जोखिमपूर्ण है.इसी मोड़ पर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया.दुर्घटना के दौरान वहां खड़ी एक बाईक भी पिकअप की चपेट में आकर सड़क से नीेचे जा गिरी. वाहन प्रवीण कुमार पुत्र दलीप गांव गुराड़ डा सामरा का बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि चार वर्ष पूर्व इसी स्थान के पास रावी नदी के साथ सड़क मार्ग को चौड़ा करने के उद्देश्य से करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से दीवार बनवाई गई थी.भारी भरकम राशी खर्च किए जाने के बावजूद इस स्थान पर सड़क को आशानुरूप चौड़ा नहीं किया जा सका है.वहीं एनएच प्रबंधन ने भी यहां सड़क सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की है.
Jeevan Attri