वीरेंद्र कंवर से मिला धमरोल पंचायत का प्रतिनिधिमंडल, दो पंचायतें बनाने की लगाई गुहार

रोजाना24,ऊना ः हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत धमरोल का एक प्रतिनिधिमंडल आज थाना कलां में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र से मिला। पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने वीरेंद्र कंवर से कहा कि धमरोल पंचायत की आबादी लगभग 6000 है तथा यहां पर 3890 मतदाता हैं। ऐसे में इतनी बड़ी पंचायत की दो अलग-अलग पंचायतें बनाई जाएं। जन कल्याण समिति कुलदीप चंद की अगुवाई में ग्राम पंचायत धमरोल के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जोल, कोहटा, सरसोहली और दर गांवों को अलग करके दूसरी पंचायत बनाने की मांग की। लोगों ने कहा कि यह गांव चारों ओर जंगल से घिरे हैं तथा पंचायत कार्यालय से इनकी दूरी लगभग 10 किमी है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।