बिजली चोरी के चार मामले पकड़े,28 हजार रुपये जुर्माना वसूला

रोजाना24,चम्बा ः विद्युत उपमंडल भरमौर के होली अनुभाग के अंतर्गत आनेवाले गोसाल गांव में विद्युत विभाग की टीम बिजली चोरी के चार मामले पकड़े हैं। कऩिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार की अगुआई में मुकेश व कुलदीप की विभागीय टीम ने इस अनुभाग में औचक निरीक्षण किया तो गोसाल गांव में चार जगह लोगों को अवैध तरीके से बि़जली उपभोग करते हुए पाया। मामले की पुष्टि करते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भरमौर विक्रम शर्मा ने कहा कि आज चार लोगों को विभागीय टीम ने बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जिसमें से एक व्यक्ति तो अवैध रूप वैल्डिंग का कार्य भी कर रहा था।उन्होंने कहा कि इन चारों लोगों से 28 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। 

गौरतलब है कि विद्युत विभाग के बिलों का भुगतान न होने के कारण राजस्व नहीं पहुंच रहा।विभाग द्वारा कुछ सख्ती बरतने के बाद 1 करोड़ से अधिक बिजली बिल जमा करवाए गए हैं। विभागीय अधिकारी के अनुसार अभी भी करीब एक करोड़ रुपये बिलों का भुगतान लम्बित है। सहायक अभियंता ने कहा कि समयपर बिल अदा न करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग अब कड़ी कार्यवाही कर रहा है। 5 हजार से अधिक बकाया बिल के उपभोक्ताओं को 15 दिनों में बिल जमा करवाने के नोटिस जारी किए गए हैं।इस अवधि में अगर वे बिल जमा नहीं करवाते तो नियमानुसार उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली एक आवश्यक उर्जा स्रोत है जो हर घर को रोशनी,बिजली आधारित सैकड़ों कार्य को पूरा करने में सहायता करती है।ऐसे में इस बहुमूल्य ऊर्जा का अवैध उपयोग न करें।

 लोगों की इस सुविधा को पूरा करने के लिए विभाग को घरों तक बिजली पहुंचाने के साथ साथ इसकी मुरम्मत पर भी काफी खर्च करना पड़ता है। ऐसे में उभोक्ताओं द्वारा जमा करवाए गए बिजली बिल की राशी का उपयोग उन्हीं के लिए ही किया जाता है लिहाजा उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करवाकर विभाग को देना चाहिए।