थाने में व्यक्ति को पीटने के आरोप में 2 पुलिस कर्मी लाईन हाजिर 1 होमगार्ड को हटाने की अनुशंसा

रोजाना24,चम्बाः गत दिवस भरमौर थाना में एक व्यक्ति को पीटने का मामला सामने आने के बाद हुई पुलिस विभाग की कार्यवाही में 2 पुलिस  कर्मियों जिसमें एक मुख्य आरक्षी,एक आरक्षी को निलम्बित कर पुलिस लाईन चम्बा भेजा गया है व एक होम गार्ड को भरमौर हटाकर उसकी वहिनी भेजने की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक चम्बा ने की है।

मामले की पड़ताल के लिए पुलिस उपाधीक्षक चम्बा अजय कुमार ने आज सुबह भरमौर पहुंचकर मामले की छानबीन की जिसके अन्तर्गत उन्होंने पीड़ित सुरेंद्र के ब्यान दर्ज करने के अलावा पुलिस थाना भरमौर के कर्मचारियों व अधिकारियों के ब्यान लिए व घटना की प्रमाणिकता  की पड़ताल भी की।डीएसपी ने पहली पड़ताल में पुलिस कर्मियों व होमगार्ड को दोषी पाया है।उन्होंने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक चम्बा को सौंप दी है।

उधर दूसरी ओर थाने में पिटने के बाद सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है ।मामला दर्ज करने के लिए मैडिकल रिपोर्ट का इन्तजार किया जा रहा है।जिसके लिए सुरेंदर कुमार आज चम्बा जिला मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में चक्कर काटते रहे ताकि वे अपनी रिपोर्ट दिखाकर प्राथमिकी दर्ज करवा सकें।

मामले  में पलिस अधीक्षक चम्बा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि  दिनांक 02.09.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय चंबा में मौखिक शिकायत पहुंची थी व दिनांक 03.09.2020 को इसी विषय/घटनाक्रम पर शिकायतकर्ता सुरेद्र कुमार निवासी भरमौर ने एक लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक चंबा को प्रेषित की थी जिसमे उसने आरोप लगाए थे कि दिनांक 01.09.2020 को चौरासी परिसर भरमौर मे घटित हुए किसी घटनाक्रम मे जो कि उक्त सुरेन्द्र कुमार द्वारा चौरासी परिसर मे बच्चों को पीटे जाने के सम्बंध मे था के सिलसिले मे शिकायतकर्ताओं द्वारा थाना भरमौर मे सूचना शिकायत मिलने पर उसे एक प्रतिवादि के तौर पर थाना भरमौर मे बुलाया गया था तो कार्यवाही के दौरान शिकायतकर्ताओं मे दो तीन स्थानीय लोगों ने पुलिस की उपस्थिती मे थाने मे उसे पीटा और थाना भरमौर के कुछ पुलिस कर्मचारियों ने भी वादियों का साथ दिया और उसका बचाव न किया साथ ही कुछ पुलिस कर्मचारियों ने भी सुरेन्द्र कुमार के साथ मारपीट की । उक्त शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक चंबा द्वारा इस घटनाक्रम की प्राथमिक जांच उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चंबा अजय कुमार को सौंपी थी जो उन्होने दिनांक 04.09.2020 को भरमौर पहुँच कर सभी तथ्यों पर प्राथमिक जांच की है व  हैप्राथमिक जांच मे यह पाया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस पर कर्मचारियों पर लगाए गए आरोप प्रथम दृस्ट्या सही हैं जिस पर इस सारी घटनाक्रम मे थाना भरमौर के 02 पुलिस कर्मी (01 मु0 आरक्षी व एक आरक्षी) व एक होमगार्ड की संलिप्तता व लापरवाही पायी गयी है जो उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को इस विभागीय लापरवाही के लिए बाद प्राथमिक जांच निलंबित कर उन्हे थाना भरमौर से पुलिस लाइन चंबा भेजा गया है व होमगार्ड जवान को भी उसकी वाहिनी बापिस मुख्यालय भेजे जाने की अनुषंशा कमांडेंट होमगार्ड चंबा से की जा रही व दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियमित विभागीय जांच की आदेश भी किए गए हैं जो कम से कम समय मे बाद विभागीय जांच मुताबिक पुलिस नियम उनके खिलाफ उचित विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।

बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस थाना भरमौर की सीसीटीवी फुटेज दूध का दूध व पानी का पानी करने के लिए पर्याप्त है।