बे सहारा छोड़ दी टैग लगी गाय, वाहन की चपेट में आकर हुई घायल.

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल के लूणा नामक स्थान पर पिछले कुछ दिनों से एक गाय बेसहारा घूम रही थी.यह गाय राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर के आस पास घूम रही थी.दो दिन पूर्व गाय किसी वाहन की चपेट मे आकर घायल हो गई.लूणा निवासी अनिल शर्मा इस घायल गाय की देखभाल कर रहे हैं.उन्होंने गाय के मालिक का पता लगाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन किसी ने जबाव नहीं दिया.अनिल शर्मा ने कहा कि गाय वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हुई है.जिस कारण वह उठ नहीं पा रही है.

उधर मामले की सूचना मिलते ही सहायक निदेशक भेड़ विकास सतीश कपूर ने गाय की जानकारी जुटाकर उसके मालिकों को गाय की देखभाल करने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि लूणा के पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट को गाय के उपचार के निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि गत 23 जुलाई को ही इस गाय की टैगिंग की गई थी. अगर गाय के मालिक उसे नहीं सम्भालते तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी.सहायक निदेशक ने कहा कि सरकार पशुपालन विभाग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है.ऐसे में पालतु पशुओं को बेसहारा छोड़ देना अपराध माना जाएगा.

गाय को लगे टैग से पता चला है कि यह ग्राम पंचायत गरोला के टिप्परी गांव की कविता नामक महिला की गाय है.जिसने न तो गाय के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई है व न ही कोई सूचना जारी की है.