रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता): संयम अग्रवाल डिप्टी कमिश्नर, पठानकोट ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह सेवा केंद्रो पर आते समय कोरोना संबंधी जारी सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करें ताकि जिला में कोरोना के प्रसार को रोका जा सके ।
उन्होंने कहा कि जिला के लोगों को कोरोना काल में एक छत के नीचे सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं । लोगों को बेहतर सेवा देने के मकसद से जिला में अभी 14 सेवा केंद्र काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला का कैटिगरी वन का सेवा केन्द्र जिला प्रशासनिक मुख्यालय, मल्कपुर में बनाया गया है। इस सेवा केन्द्र में 56 काउंटर कार्यरत हैं और यहां 66 कर्मचारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि इन सेवा केन्द्रों पर जनता को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सेवा केन्द्र पर आते समय मास्क जरूर पहनें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की पालना भी करें ताकि सेवा केंद्रों का कामकाज कोरोना काल मे निर्विघ्न चल सके ।