रोजाना24,ऊना : राष्ट्रीय न्यास के तहत आज जिला स्थानीय स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस अवसर पर डीसी संदीप कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के तहत राष्ट्रीय न्यास के अंतर्गत मानसिक रूप से दिव्यांग जनों, ऑटिज्म, सेरीबरलपासली, मेंटल रिटारडेशन तथा मल्टीपल डिसेबिलिटी से ग्रस्त व्यक्तियों विधिक संरक्षण सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके तहत ऐसी व्यक्तियों की 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद संरक्षक नियुक्त किए जाने के लिए माता-पिता, रिश्तेदारों या पंजीकृत संगठनों को कानूनी संरक्षक बनाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 90 मामलों में विधिक संरक्षता प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु जिला में चलाएं गए अभियान के तहत 3981 आवेदन पंजीकृत हुए है जिनमें से 3038 यूडीआईडी कार्ड जारी किए जा चुके है जबकि 804 मामले आवेदन में त्रुटियों के चलते पॉर्टल पर स्वीकार नहीं किए गए।इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीसी सतनाम सिंह, एनसीएससी से डॉ. बी.के. पांडे, अधिवक्ता सुरेश कुमार सहित समस्त तहसील कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।