मेडिटेशन से पाएं रूहानी स्थिरता : ब्रह्मकुमार बलविंदर

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता): आज के भागमभाग भरे दौर में हम सभी कही न कही मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं, दिन प्रतिदिन हमारी लौकिक जरूरतें बढ़ती जा रही है । प्राप्ती की लालसा लगातार तीव्र गति से  बढ़ने के कारण समाज मे अवसाद के केसो मे वृद्धि देखी जा रही है । ऐसी स्थिति से बचने के लिए अध्यात्मिक योग बहुत ही कारगर सिद्ध होता है । यह विचार पठानकोट ब्रह्मकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की गीता पाठशाला के संचालक बी के  बलविंदर बिल्लू ने विशेष वार्ता मे व्यक्त किए ।

उन्होंने कहा कि ज्ञान योग से हममे सकारात्मक ऊर्जा का संचार उत्पन्न होता है । इस योग साधना को सीखने के लिए निशुल्क साप्ताहिक कोर्स करवाया जाता है इस बेसिक कोर्स को करने के बाद हम विस्तार की स्थिति से उभर कर सार की स्थिति मे आ जाते हैं यानि हममे ठहराव आने लगता है और साथ ही हमारी एकाग्रता में  भी बढ़ोतरी होने  लगती है ।

उन्होंने कहा कि यह साप्ताहिक कोर्स सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं । इस कोर्स को निशुल्क करने और मेडिटेशन क्लास के लिए गीता पाठशाला, पटेल चौक पठानकोट संपर्क कर सकते हैं।