रोजाना२४,पठानकोट (समीर गुप्ता) : देश मे कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने सभी रेगुलर पैसेंजर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करने का ऐलान किया है ।
इस बीच कोरोना काल में चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन चलती रहेगी। फिलहाल रेलवे द्वारा देश भर मेें विभिन्न रूटोंं पर 230 स्पेशल ट्रेनेें चलाई जा रही हैं। पहले क्यास लगाए जा रहे थे कि 12 अगस्त के बाद सभी ट्रेनों को नियमित कर दिया जाएगा परन्तु रेल मंत्रालय ने विगत दिवस प्रैस विग्यप्ति जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि 31 अगस्त तक इसकी बहुत कम संभावना है।
गौरतलब है कि सामान्य ट्रेनों के न चलने के कारण भारतीय रेलवे को प्रतिदिन करोड़ोंं का नुकसान सहना पड़ रहा है इसके चलते रेलवे की माली हालत खराब होती जा रही है।