भद्रकाली व राजपुर जसवां के वार्ड नंबर 5 और मावा कहोलां का वार्ड नंबर 7 हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

रोजाना24,ऊनाः ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर 5, राजपुर जसवां के वार्ड नंबर 5 और मावा कहोलां के वार्ड नंबर 7 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला आने पर भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 में ब्रह्मपुर से हरवाल को जाने वाले स्थानीय रास्ते पर सीमा की दुकान से गुरदिता शर्मा के घर के प्रवेश द्वार तक के क्षेत्र, राजपुर जसवां के वार्ड नंबर 5 स्थित साथरू गांव और मावा कहोलां के वार्ड नंबर 7 में मावा कहोलां उप्परला संपर्क मार्ग पर दक्षिणी ओर अनिता के घर से पूर्वी ओर नारायण दत्त के घर के क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। तदोपरांत संक्रमित के संपर्क में आये सभी व्यक्तियों के टेस्ट व निगरानी की गई और कोई भी नया मामला न आने के बाद अब इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि अब यहां भी 10 अगस्त से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी साथ ही एक्टिव केस फाईंडिंग की प्रक्रिया 28 दिनों की अवधि पूर्ण होने तक जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों जैसे मास्क या फेस कवर की प्रयोग, नियमित अंतराल पर हाथों को धोना, सामाजिक दूरी बनाए रखना सहित अन्य हिदायतों की पूर्व की भांति अनुपालना सुनिश्चित करते रहना होगा।