रोजाना24,चम्बाः चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ग्रामीण भागों में आजकल भालुओं की दहशत फैली हुई है।भालू का खौफ भी इतना है कि ग्रामीण अपने खेतों तक में जाने से घबराने लगे हैं।पिछले कुछ सप्ताह से भालुओं के लोगों व पालतु पशुओं पर हो रहे हमलों के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
भालुओं से सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत गरीमा के युवकों ने आज भरमौर प्रशासन से भालुओं से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उटाने की मांग की।युवकों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल शुभम नांगला,विपिन चाढ़क,अनिल चाढ़क व अमन कपूर ने उपमंडलाधिकारी भरमौर को इस संदर्भ में मांगपत्र सौंपते हुए जल्द कार्यवाही करने का मांग की है।