लो आ गई विद्युत परियोजना बजोली होली के संक्रमित कर्मचारियों के प्राथमिक सम्पर्क में आने वालों की कोरोना रिपोर्ट

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला में निर्माणाधीन बजोली होली विद्युत परियोजना के दियोल स्थित कालोनी में अन्य राज्यों से पहुंचे तीन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद.बाद पूरे भरमौर उपमंडल में कोरोना का भय फैल गया था.क्योंकि इस परियोजना में भरमौर उपमंडल सहित चम्बा जिला व प्रदेश के अन्य भागों के लोग भी कार्यरत हैं.जिनके संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा था.

स्वास्थ्य विभाग ने इन तीनों संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले 11 लोगों के सैम्पल सहित भरमौर मुख्यालय के अन्य भागों से भी 11 अन्य लोगों के सैम्पल जांच हेतु चम्बा भेजे थे.आज इन सभी 22 सैम्पल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि विभाग की टीम ने आज लाहल व भरमौर से 34 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखना,मास्क पहनना व साबुन से हाथ धोने के नियम का सख्ती से पालन करना होगा.क्योंकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति आपके महीनों से किए जा रहे बचाव के प्रयासों पर कुछ ही पलों में पानी फेर सकता है.