भरमौर में कोरोना का 8वां मामला आया सामने,लाहल में निकला पॉजिटिव व्यक्ति

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है.आरटीपीसीआर चम्बा द्वारा जारी कोविड-19 के सैम्पल जांच के परिणाम में लाहल में निर्मणाधीन विद्युत केंद्र में कार्यरत एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

2 अगस्त 2020 लाहल में पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क वाले लोगों 11 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 10 नेगेटिव पाए गए जबकि एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है.यह व्यक्ति एलएंडटी कम्पनी के कोविड-19 संक्रमित सिविल हैड के प्राथमिक सम्पर्क में था.

भरमौर उपमंडल में अबतक 8 मामले कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं जिनमें से छ: लोग विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत राज्य से बाहर के लोग हैं.जबकि भरमौर क्षेत्र में कोविड-19 का पहला मामला लाने वाला व्यक्ति भी राज्य से बाहर भरमौर पहुंचा था.

जबकि यहां स्थानीय नवविवाहिता के संक्रमित होने के कारणों की जानकारी अभी प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं की है.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के कोविड केयर सैंटर भेजने की तैयारी की जा रही है.वहीं अन्य संदिग्ध लोगों के सैम्पल भी लिए जाएंगे.