भरमौर से नवविवाहित निकली कोरोना पॉजिटिव,सम्पर्क सूचि बन सकती है लम्बी.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र से सम्बन्धित कोरोना का तीसरा नया मामला प्रकाश में आया है.

लाहल गांव की युवती जिसका विवाह सत्ताईस जुलाई को चम्बा जिला की ग्राम पंचायत बरौर में हुआ है,उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.मायके में यह युवती कब और कैसे संक्रमित हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है क्योंकि युवती कई दिनों से घर में ही थी.ऐसे में परिवार के किसी सदस्य ने उसे संक्रमित किया या फिर किसी अन्य माध्यम से वह संक्रमित हुई प्रशासन उसकी जांच करने में जुटा है.नवविवाहिता ने चम्बा के एक सैलून में भी करवायी थी बालों की ड्रेसिंग.

गौरतलब है कि इसी दिन लाहल स्थित एल एंड टी कम्पनी में कार्यरत एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.उस संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क के लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है जिस कारण क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से जल्द सूचि जारी करने की मांग की है.

चूंकि मामला अब नवविवाहता से जुड़ा है आशंका जताई जा रही है कि विवाह समारोह के दौरान व उससे पहले भी लड़की व उससे परिवार से मिलने वाले  कई गांवों के लोगों की काफी लम्बी सूचि बन सकती है ऐसे में दुल्हन की ब्यूटिशीयन से लेकर विवाह मैं शामिल हर व्यक्ति कि सूचि तैयार कि जा रही है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुलेरी ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि 27 जुलाई के सैम्पल सी रिपोर्ट तकनीकी जांच हेतु दोबारा लैब भेजी गई थी जिसे आज ही जारी कर दिया जाएगा.

उधर घटना की  जानकारी मिलते ही भरमौर प्रशासन ने भी स्वास्थ्य व पुलिस विभाग को लड़की के सम्पर्क में आने वाले लोगों की सूचि बनाने के निर्देश दे दिए हैं. उपमंडलाधिकारी मनीष सोनी ने कहा कि संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले सभी लोग स्वयं स्वास्थ्य विभाग के पास सम्पर्क कर जानकारी जुटाने में मदद करें।