होम क्वारंटाइन नियमों का पालन कर रहा था कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति – एल एंड टी लाहल

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव मामला प्रकाश में आने के बाद संक्रमित व्यक्ति जिस कम्पनी कार्य कर रहा था वहां के अधिकारी ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि संक्रमित व्यक्ति होमक्वारंटाइन के नियमों या पालन कर रहा था.

लाहल में कार्यरत एल एंड टी कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारी गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि उक्त संक्रमित व्यक्ति  लाहल में पहले से कार्यरत था व हाल ही में छुट्टी लेकर अपने घर गया था.छुट्टी पूरी होने पर वह राजस्थान के कोटा से ट्रेन के माध्यम से अमृतसर आए और वहां से प्रईवेट टैक्सी द्वारा लाहल पहुंचे थे.यहां पर उन्हें हमारे गेस्ट हाऊस में  होम क्वारंटाइन में रखा गया है. इनका सैम्पल 25/7/2020 को लिया गया था जैसा कि प्रशासन ने अवगत करवाया उसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.

उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति होमक्वारंटाइन के नियमों या पवन कर रहा है वह शौचालय संलगित अकेले कमरे में रह रहा है .