लोअर भंजाल का वार्ड नंबर 5 और सनोली का वार्ड नंबर 7 हुए हॉटस्पॉट सूची से हुए बाहर

रोजाना 24,चम्बा : गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर भंजाल के वार्ड नंबर 5 में मुबारिकपुर-तलवाड़ा हाईवे के साथ स्थित बंसल फर्नीचर हाउस से हरनाम के घर और दिनेश जनरल स्टोर से हरमेश आटा चक्की तक के क्षेत्र और ऊना उपमंडल की ग्राम पंचायत सनोली के वार्ड नंबर 7 में रविकंात के घर से चमन लाल के घर तक के क्षेत्र को जिला ऊना की हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला आने के उपरांत 12 व 13 जुलाई को इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, लेकिन अब इन्हें हॉटस्पॉट क्षेत्रों की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई से इन क्षेत्रों में भी अब निर्धारित समय मेें कर्फ्यू में ढील दी जाएगी जबकि एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य 28 दिनांे की अवधि तक चलता रहेगा।डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का प्रयोग करना, हाथों को बार-बार धोना इत्यादि की अनुपालना पूर्व की भांति सुनिश्चित करनी होगी।