रोजाना24, चम्बा : भरमौर में हुई वाहन दुर्घटना में 4 घायल व 5 मृतकों में शामिल युवकों की आयु जानकर आपका दिल भी पसीज जाएगा.दुर्घटना में 19 वर्षीय अमित कुमार पुत्र बलदेव गांव बड़ग्राम,22 वर्षीय लव कुमार पुत्र रांझा राम गांव पूलन,22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र मदन लाल निवासी पूलन,18 वर्षीय ज्योति प्रसाद पुत्र कालू राम निवासी गांव चागूईं ग्राम पंचायत खणी व राहुल पुत्र देशराज गांव चांगुईं ग्राम पंचायत खणी की मृत्यु हो गई.
जबकि 20 वर्षीय करुण कुमार पुत्र अनिरुद्ध निवासी सेरकाओ ग्राम पंचायत चोबिया,19 वर्षीय अंकुश कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी सेरकाओ ग्राम पंचायत चोबिया,15 वर्षीय अमन कुमार पुत्र हेमचंद निवासी गांव पूलन,17 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र चूंगा राम निवासी पूलन गम्भीर रूप से घायल हो गए.
गौरतलब है कि यह सभी युवा 15 से 22 वर्ष आयु वर्ग के बीच के थे.बताया जा रहा है कि लाहल पैट्रोल पम्प से वाहन में डीजल भरवाने के बाद भरमौर मुख्यालय की ओर जा रहा वाहन सूंकू टपरी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास से यह वाहन अनियंत्रित होकर नीचे से गुजर रही सड़क पर जा गिरा.
गौरतलब है कि दुर्घटना वाला स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर है.राजमार्ग होने के बावजूद दुर्घटना स्थल पर न तो पैरापिट व न ही क्रैश बैरियर लगे हैं.जबकि सड़क बहुत ज्यादा गड्डे हैं ऐसे में माना जा रहा है कि गड्डों से बचने के चलते यह दुर्घटना हुई हो. अगर उक्त स्थान पर पैरपिट या क्रैश बैरियर भी होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था.
उधर पुलिस यह पड़ताल करने में जुटी है कि दुर्घटना में घायल व मृतकों में कितने लोग वाहन में मौजूद थे व कितने उसकी चपेट में आए हैं.बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान कुछ युवक सड़क पर चलते हुए वाहन की चपेट में आ गए थे.
राजस्व विभाग ने प्रत्येक घायल के परिवार को 5 हजार व मृतक के परिवार को 10 हजार रुपये फौरी राहत प्रदान की है.