रोजाना24,ऊना : उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने संतोषगढ़ में बनाए गए कंटेनमैंट जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें बताया कि बाजार की मुख्य गली को ही बंद कर दिया गया है, जो कि आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में नहीं है। गली बंद होने से लोगों को परेशानी आ रही है। इस पर डीसी ने मौके पर तैनात अधिकारियों को गलती तुरंत सुधारने के निर्देश दिए। डीसी ने लोगों से जिला प्रशासन से साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब तक जिला ऊना की जनता ने प्रशासन का भरपूर साथ दिया है और आगे भी लोगों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे आदेशों की अनुपालना करें, क्योंकि इसी में सभी का हित है। इसके बाद डीसी ने मैहतपुर बैरियर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, तहसीलदार विजय राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।