जल्द शुरू होगी परिवहन विभाग की ऐप, जल्द निपटेंगे सभी काम.

रोजाना24,ऊना : परिवहन विभाग भविष्य में सभी कार्यों के लिए एक नया ऐप शुरू करने जा रहा है, जिसके माध्यम से ऑपरेटर घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन करके स्वयं शुल्क जमा करवा सकेंगे तथा इसके उपरांत स्वयं दस्तावेजों को प्रिंट कर सकेंगे। यह जानकारी आरटीओ ऊना राजेश कुमार कौशल ने दी। उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से ऑपरेटरों का समय और धन बचेगा तथा इससे कोविड-19 संक्रमण से बचाव में मदद मिलेगी एवं कार्यालयों में भीड़ भी कम होगी। उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया कि वे सरकारी सुविधाओं का घर बैठे लाभ लेने के लिए अपने-अपने संबंधित आरएलए व आरटीए कार्यालयों में यथासंभव नवीनतम मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर जैसे दस्तावेज अपडेट करवा लें। जिससे आवेदकों को हर प्रकार की जानकारी तुरंत एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में वाहनों की पासिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी कार्यालयों में पंजीकृत वाहनों की पासिंग सूची के अनुसार बंगाण, अंब, गगरेट व हरोली में पासिंग करवा लें। उन्होंने कहा कि ऊना में भी पंजीकृत वाहनों को पासिंग के लिए भी सूची जारी कर दी जाएगी।आरटीओ ने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ऊना में वाहनों से संबंधित विभिन्न प्रकार के परमिट, पंजीकरण, फिटनेस सर्टिफिकेट से संबंधित अधिकांश लंबित दस्तावेज तैयार कर दिए गए है, जिनकी सूची कार्यालय नोटिस बोर्ड एवं संबंधित विभागों में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि जिनके दस्तावेजों में एक्साइज या देय अदायगी शुल्क, प्रदूषण प्रमाण पत्र इत्यादि आवेदन पत्रों में त्रुटियां रह गई है, वे शीघ्र औपचारिकताएं पूर्ण कर लें।