कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 25 अन्य लोगों के लिये गए सैम्पल.

रोजाना24,चम्बाः गत दिवस भरमौर उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद इस जनजातीय क्षेत्र में लोग सहम गए हैं.अब तक खुद को सुरक्षित मानते आए यहां के लोगों को हरियाणा से लौटे कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने असुरक्षित महसूस करवा दिया है.भरमौर स्वास्थ्य खंड से वीरवार को 16 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से एक मामला पॉजिटव पाया गया है.गत शाम आई जांच रिपोर्ट के बाद जनजातीय क्षेत्र में हलचल मच गई है.जानकारी अनुसार संक्रमित व्यक्ति 14 दिन पूर्व अपनी पत्नी व तीन बच्चों सहित हरियाणा के रेवाड़ी जिला से लौटा था.भरमौर प्रशासन ने उसे सुप्पा गांव में होम क्वारंटाइन किया था.

गौरतलब है कि उक्त संक्रमित व्यक्ति कुगति गांव से सम्बंधित है जबकि जिस गांव में वह अभी रह रहा है वहां उसका ससुराल है.होम क्वारंटाइन अवधि काट रहे इस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने को बाद पूलन पंचायत के लोगों ने प्रशासन की कार्यवाही पर रोष जताया है लोगों का कहना है कि हरियाणा से लौटे उक्त व्यक्ति को सबसे पहले तो  बफर क्वारंटाइन सैंटर में रखा जाना चाहिए था.अगर कोई नियम आड़े आ रहा था या मामले में विशेष ढील दिए जाने की आवश्यकता थी तो उसे उसके गांव कुगती स्थित घर में ही क्वारंटाइन किया जाना चाहिए था.ऐसे में पूरी पंचायत के लोग ऐसे जोखिम को भुगतेंगे जो प्रशासन व प्रभावित व्यक्ति के कारण आया है.लोगों का कहना है कि अब इस पंचायत के लोगों को कंटेनमेंट जोन के कारण आने वाली समस्याओं को सामना करना पड़ेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने आज संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आए 25 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति जहां रह रहा था उसे पूरी तरह सैनिटाईज किया गया है.उन्होंने प्राथमिक संपर्क में आए लोगों को जांच रिपोर्ट आने तक   घर पर ही रहने की सलाह दी है.खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विभाग सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार लगातार संदिग्ध भागों से लौटने वाले लोगों के सैम्पल ले रहा है.

उधर इस बारे में उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ग्राम पंचायत पुलन के पालन पूलन व सुप्पा मुहाल को कंटेनमेंट करने व सिरड़ व घरेड़ मुहाल को बफर जोन बनाए जाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है.